मऊ-मुख्तार अंसारी के 12 सहयोगी जिला बदर

717

मऊ-पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्तार अंसारी गिरोह के निकट सहयोगी अब तक 12 अपराधियों को जिला बदर किया गया है। इसमें अल्तमस सभासद साकिन अस्तुपूरा थाना दक्षिण टोला,अनिस साकिन मदनपुरा थाना दक्षिण टोला , मोहर सिंह निवासी भदीड़ थाना मुहम्मदाबाद , जुल्फेकार कुरेशी साकिन बड़ागांव थाना घोसी,तारिक साकिन डोमनपुरा चमनपुरा थाना दक्षिण टोला , मुहम्मद सलमान निवासी डोमनपुरा थाना दक्षिण टोला, आमिर हमजा साकिन डोमनपुरा थाना दक्षिण टोला, मोहम्मद तलहा साकिन डोमनपुरा थाना दक्षिण टोला, जावेद आरजू साकिन दमादनगर डोमनपुरा थाना दक्षिण टोला,मोहम्मद हाशिम साकिन मिर्जाहादीपुरा थाना दक्षिण टोला,राशिद साकिन मिर्जाहादीपुर थाना दक्षिण टोला, अभियुक्त अनुज कनौजिया निवासी नवापुरा बहलोलपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ को जनपद से जिला बदर /निष्कासित कर दिया गया है। अब इन लोगों का मऊ जनपद मे दिखाई देना गैर कानूनी होगा।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries