मकान के दुशरे मंजिल पर चढा सांड, मचा हडकंप

भदोही रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक मकान के दूसरे मंजिल पर बुधवार की सुबह एक सांड चढ़ गया। इसके चलते किरायेदारों व दुकानदारों में अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा जा सका। इस दौरान वहां पर काफी तादात में लोग एकत्रित हो गए।

सुरियावां निवासी बंशराज मिश्रा को दो मंजिला मकान भदोही रेलवे स्टेशन से चंद कदम दूर रेलवे स्टेशन पर है। उसमें बड़ी तादात में लोग किराए पर रहते हैं। नीचे दुकानें संचालित हैं। बुधवार की सुबह एक किरायेदार ने मकान का गेट खोला। इस बीच, वहां पर घूम रहा एक सांड न जाने पर मकान की दूसरी मंजिल पर चढ़ गया। महिलाओं की नजर उस पर पड़ने के बाद वे चिल्लाती हुई, नीचे आ गई। मकान में सांड के घुसने की जानकारी पर वहां पर काफी तादात में लोग एकत्रित हो गए और उसे नीचे उतारने का प्रयास करने लगे। इस दौरान अथक परिश्रम करने के बाद उन्हें सफलता हाथ आई। मौके पर जुटे लोगों का कहना था कि स्टेशन रोड पर आवारा सांडों की तादात काफी बढ़ गई है। अभी तक वे सड़क पर पटरियों पर कब्जा किए हुए थे। अब तो हद हो गई मकान में घुस जा रहे हैं। समय रहते निजात नहीं दिलाई गई तो समस्या विकराल होने से इनकार नहीं किया जा सकता ।

Leave a Reply