मकान मे लगी आग से ,सामान व कार राख
सुहवल (गाजीपुर) -सुहवल थाना क्षेत्र के सुहवल गांव स्थित कोल्हू बीर बाबा मंदिर के पास, एक निर्माणाधीन मकान के अंदर खड़ी कार व मकान में रखा सामान शुक्रवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर राख हो गया। पीड़ितों ने इसकी जानकारी सुहवल पुलिस को दीया । मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी छानबीन शुरु कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। सुहवल गांव निवासी रामानंद गुप्ता ने अपने निर्माणाधीन मकान के अंदर कार खडा कर रखा था , साथ ही इसी गांव के रहने वाले हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष अक्षय कुमार राय का समर्सिबल पाइप, कुर्सी ,चौकी सहित अन्य सामान भी रखा हुआ था । जब रामानंद गुप्ता अपने मकान पर पहुंचे तो देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा पड़ा है और निर्माणाधीन मकान में रखा कार सहित सारा सामान जल कर राख हो चुका है । उन्होंने इसकी जानकारी तत्काल सुहवल पुलिस को दीया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई ।