मजदुर दिवस पर गाजीपुर के आंगनबाडी कार्यकरतीयों ने दिखाया दम

1189

गाजीपुर – शिकागो के शहिद मजदुरों के याद मे पुरी दुनीयाँ मे 1 मई को मनाये जाने वाले मजदुर दिवस के अवसर पर गाजीपुर की महिला आंगनबाडी कार्यकरतीयों ने अपने जिला संरक्षक सुरज प्रताप सिह ऊर्फ पुनीत व जिला अध्यक्ष चन्द्रप्रभा सिह के नेतृत्व मे विकास भवन के साम्हने आर०टी०आई० सभा गार से जलूस निकाला, महिला आंगनबाडी कार्यकरतीयों के जलूस का नेतृत्व सूरज प्रताप सिह, अमरनाथ दुबे, शीला तिवारी, चन्द्रप्रभा सिह, उषा वर्मी, निर्मला सिह, सीता सिह , डा०माया सिह आदि लोगो ने किया। जलूस पीरनगर, चन्द्रा कालोनी, मांऊन्ट लिटेरा जी स्कूल, सिचाई विभाग चौराहा होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय जा कर समाप्त हुआ। जलूस मे संज्जू यादव, सुनीता पान्डेय,आरती,ममता,नासरीन,कंचन राय,आशा जयशवाल, गीता भारती, जे०सी०तिवारी आदि हजारो कार्यकरतीयों ने भाग लिया है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries