मजदूर की ट्रैक्टर से कुचल कर दर्दनाक मौत

गाजीपुर-सैदपुर थाना क्षेत्र के मण्डपा नेवादा ग्राम मे सुबह 9 बजे के लगभग शिवशंकर कश्यप उम्र 55 वर्ष की टैक्टर से कुचलकर कर मौत होगयी।शिवशंकर की तत्काल घर के सामने दर्दनाक मौत हो गयी । मृतक शिवशंकर मजदूरी करके अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था। प्राप्त सूचना के अनुसार मृतक अपनॆ घर के साम्हने खडा था कि पास से ही गिट्टी, बालू और सिमेंट लादे टैक्टर गुजर रहा था। टैक्टर के साम्हने अचानक एक वालक के आ जाने सॆ चालक बच्चे को वचाने के प्रयास करने लगा , अचानक इस प्रयास के कारण टैक्टर अनियंत्रित होगयाऔर घर के सामनॆ वैठे शिवशंकर कश्यप के उपर टैक्टर चढ जाने से बुरी तरह कुचल जाने के कारण शिवशंकर की दर्दनाक मॊत होगयी।लाश बुरी तरह पीस गया था ।।मृतक किसी तरह मजदूरी करके परिवार का जीविकोपार्जन करता था।