मतगणना कब से,कहाँ पर और किस नगर निकाय की
गाजीपुर- 22 नवंबर को हुए नगर चुनाव हेतु मतदान की गणना प्रत: 8 बजे प्रारंभ होगी। मतगणना कार्मिकों को प्रातः 6 बजे मतगणना स्थल पर उपस्थित हो जाना है। प्रातः 7 बजे तक मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक अपने सम्बंधित मतगणना कक्ष मे निर्धारित टेबुल पर पहुंचेगे। नगर पालिका परिषद गाजीपुर की मतगणना स्वमी सहजानन्द डिग्री कालेज मे होगी। नगर पंचायत जंगीपुर की भी मतगणना स्वामी सहजानन्द डिग्री कालेज मे ही होगी। नगर पालिका परिषद जमानियां की मतगणना , जमानियां तहसील परिसर मे होगी। नगर पंचायत दिलदारनगर नगर की की भी मतगणना जमानियां तहसील परिसर मे होगी। नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद की मतगणना इन्टर कालेज मुहम्मदाबाद मे होगी। नगर पंचायत सैदपुर की मतगणना टाउन नेशनल इन्टर कालेज सैदपुर मे होगी। नगर पंचायत सादात की मतगणना तहसील मुख्यालय जखनियां मे होगी। नगर पंचायत बहादुरगंज की मतगणना नेशनल इन्टर कालेज कासिमाबाद मे प्रातः 8 बजे से होगी।