मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य ठप ,उत्तर प्रदेश के जिला निर्वाचन अधिकारी परेशान

image

लखनऊ – महिला आंगनबाडी कार्यकर्तीयो के 2 सितंबर से पुरे उत्तर प्रदेश मे काम बन्द -कलम बन्द हडताल पर चले जाने से , विधान सभा चुनाव 2017 के लिये मतदाता सुची के पुनरीक्षण का कार्य ठप हो गया है। जानकारी के लिये आप को बता दे कि बी.एल.ओ. का कार्य पुरे उत्तर प्रदेश मे आंगनबाडी कार्यकर्तीया ही करती है। आंगनबाडी कार्यकर्तीया अपने को राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग कर रही है। पुरे उत्तर प्रदेश के जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी परेशान है कि मतदाता सुची का पुनरीक्षण किस से कराये। हाईकोर्ट ने अध्यापको को इस कार्य से दुर रखने का निर्देश पहले से ही दे रखा है। शासनादेश के अनुसार महिला आंगनबाडी को भी निर्वाचन से दुर रखने का निर्देश पहले से ही है ।

Leave a Reply