मनबढई ऐसी की दंगा होते-होते बचा

गाजीपुर- दिलदार नगर थाना क्षेत्र के पचोखर गांव में वर्ग विशेष के मनबढ़ युवकों ने हमला कर पूर्व प्रधान छोटे राय आयु 50 वर्ष तथा उनके भतीजे नितिन आयु 10 वर्ष को घायल कर दिया। नितिन की चिंताजनक हालत को देखते हुए गाजीपुर के चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। उसके सिर में गंभीर चोट आई है। इस मामले में पीड़ित परिवार ने युवकों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज कराया है ।छोटे राय ने बताया कि गांव के बच्चे- युवक नाग पंचमी के अवसर पर गांव के सरकारी स्कूल के मैदान में कबड्डी खेल रहे थे, उसी बीच उनमें किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया । इसके बाद वर्ग विशेष के मनबढ युवक अपने घर से लाठी-बल्लम लेकर निकले । रास्ते में जलजमाव वाले हिस्से में छोटे राय खड़ंजा भरवा रहे थे। मनबढ युवकों ने उन पर हमला बोल दिया , मारपीट की आवाज सुनकर घर से उनका भतीजा मौके पर आया। तब मनबढों ने पथराव शुरु कर दिया , उसमें उनका भतीजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ग्रामीणों के अनुसार उसके बाद छोटे राय की तरफ से दुशरे वर्ग के लोगों ने वर्ग विशेष की आबादी को असलहों से लैस होकर घेर लिया। मौके की नजाकत को भांपते हुए घायल छोटे राय ने लोगों को समझाबुझाकर मामले को शान्त कराया। घटना में नामजद चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।