मनबढों के साथ ग्रामीणों ने किया पुलिस पर पथराव

471

गाजीपुर- जमानियाँ कोतवाली क्षेत्र की पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को बताया कि प्रतिदिन घर से दुकान आते-जाते समय गांव के कुछ युवक बालिका के साथ छेड़खानी करते थे। कई बार युवकों के परिजनों से शिकायत भी की गई पर कोई सुधार नहीं आया। देर शाम युवती गांव स्थित दुकान से सामान लेकर घर आ रही थी इसी बीच मनबढ़ युवकों ने उसे रोक लिया और छेड़खानी करने लगे। बालिका किसी तरह से उनके चंगुल से छूटकर घर आई और घटना की जानकारी दी। परिजनों ने इसकी जानकारी डायल 100 पुलिस टीम को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस बालिका के घर पहुंच गई। पुलिस टीम परिजनों को लेकर जब मनबढ़ युवकों के घर पहुंची तो सैकड़ों की संख्या में एकत्र महिलाएं और पुरुषों ने डायल 100 पुलिस टीम के वाहन पर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। इस घटना में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल पुलिस फोर्स के गांव पहुंचे

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries