मनबढ़ युवकों ने ड्राइवर पर झोंका फायर और मौके से फरार

गाजीपुर- मामूली बात को लेकर पिकप ड्राइवर से बाइक सवार चार युवकों ने हाथापाई कर पिस्टल से फायर झोंक दिया। लेकिन संयोग अच्छा रहा कि ड्राइवर बाल-बाल बच गया। गोली की आवाज सुनते ही जखनियां बाजार में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के पद्दुमपुर नगेरा राय निवासी मो. पबरु 28 वर्ष पुत्र मजहर शनिवार की दोपहर को अपनी पिकप गाड़ी से जगह-जगह कोल्ड्रिंक सप्लाई कर रहा था। इसी बीच एक बाइक पर चार युवक पिकप को ओवरटेक कर जखनियां शिवमंदिर के पास रोक दिया और ड्राइवर से हाथापाई करने लगे, इसके बाद एक युवक ने पिस्टल निकालकर पबरु के उपर फायर कर दिया। गोली सिर के उपर से निकल गयी। गोली चलाने के बाद चारों युवक मौके से फरार हो गये। पबरु ने चार युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करा दिया है

Leave a Reply