मनिहारी -और वह दस हजार हार गया

गाजीपुर के मनिहारी ब्लाक के करसाही गाँव मे 1942 से ही कुस्ती-दंगल और मेले का आयोजन पान्डेय बन्धु विजय शंकर पान्डेय और उनके भाई महेन्द्र शंकर पान्डेय के द्वारा कराया जा रहा है। इस से पुर्व यह कार्य उनके पिता जी के द्वारा कराया जाता रहा है। कल समपन्न हुए कुस्ती प्रतियोगिता मे गाजीपुर,बलिया,मऊ,वाराणसी तथा जौनपुर के अनेक पहलवानो ने भाग लिया। सब से महत्वपुर्ण मुकाबला रहा गाजीपुर के नागा राय और जौनपुर के कल्लू पहलवान के मध्य , इस मुकाबले पर आयोजको द्वारा 10000/रूपये का पुरस्कार रख्खा गया था। इस मुकाबले मे नागा राय ने कल्लू को पटखनी दे कर जीत लिया। इस अवसर पर विधायक बिरेन्द्र यादव ,पुर्व विधायक विजय कुमार,अमिताभ अनिल दुबे,रामहित राम,सुबाष राम,रमेश यादव आदि लोग उपस्थित थे। आये हुए सभी अतिथियों को समाजसेवी अंसू पान्डे ने धन्यबाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply