मनोज सिन्हा, अलका राय और धनन्जय सिह ने कराया हत्या-सीमा सिह
बागपत – प्रेमप्रकाश सिह उर्फ मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने बागपत जिला अस्पताल में मीडिया को बताया कि धनन्जय सिंह, कृष्णा नंद की पत्नी अलका और मनोज सिन्हा समेत प्रदेश के कई बड़े नेताओं ने शासन-प्रशासन से मिलकर मेरे पति की हत्या करा दी। उन्होंने कहा कि जेल में बंद सुनील राठी को आरोपितों ने सुपारी दी या नहीं, इसकी जानकारी नही है। इससे पहले भी उसके पति पर कई बार हमले हो चुके हैं। हमने तो सरकार से कई बार गुहार लगाई थी, लेकिन किसी ने भी हमारी बात को गंभीरता से नहीं लिया ।
क्रिमिनल था तो मरा गया तेरा पति कोई संत नहि था