मरदह- गये थे विवाह कराने और खुद हो गये बिदा
गाजीपुर- न जाने किस गली मे जिन्दगी की सांम हो जाये। मरदह के राइपाटी गाँव निवासी मुसाफिर गोड की पुत्री सुमन की शादी दुल्हपुर थानाक्षेत्र के सकलपुरा मलेठी गाँव के राजकुमार के साथ तय थी। रविवार को बरात मुसाफिर गोड के घर पंहुची। रात मे भोजन करने के लिए लडकी के भाई और मामा बचे हुऐ बारातियों से खाना खाने के लिए बुलाने गये थे। कुछ युवक बारात से अलग हट कर दारू पी रहे थे। उन्होंने देर रात खाना खाने की बात कहा, इसी बात को लेकर कहा सुनी होने लगी। बरात मे आये युवक लडकी के भाई और मामा की पिटाई करने लगे। बरातियों और घरातियों मे मार-पीट होता देख बर पक्ष के ब्राह्मण उमाशंकर तिवारी आयु 75 वर्ष की हार्टअटैक से मृत्यु हो गयी।