मरदह- दरोगा जी चोरी हो गयी
गाजीपुर के मरदह थानक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव भीखमपुर के चन्द्रभान तिवारी के घर को चोरों ने रात्रि मे खंगाला डाला। रात्रि के पहर चंद्रभान तिवारी का परिवार खाना खाकर, अपने- अपने कमरे में सो रहा था। इसी बीच मौका पाकर चोर छत के रास्ते से घर में प्रवेश किए और कमरों का ताला तोड़कर , आभूषण नकदी व अन्य सामान चुरा कर चलते बने। चोरों की चहलकदमी की आहट पाकर जब घर की महिलाओं ने शोर मचाना शुरू किया तो चोर निकल भागे । शोर सुनकर ग्रामीणों ने जब खोजबीन किया तो चंद्रभान तिवारी के घर से 1 किलोमीटर दूर बगीचे में बक्सा, सूटकेस टूटा हुआ मिला । मामले की जानकारी होने पर मरदह पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन किया । थानाध्यक्ष एके राय ने बताया कि तहरीर मिल चुकी है और जांच की जा रही है।