मलसां इन्टर कालेज मे , मैने अद्भुत प्रतिभा देखा -डा०गौतम
जनपद गाजीपुर के ग्रामसभा मलसा ,जो गाजीपुर जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है । ग्राम सभा मलसा में स्वर्गीय शिवपूजन राय इंटर कॉलेज है, मुझे कल वहां मुख्य अतिथि बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । इस कड़ाके की ठंड के मौसम में मैं लगभग 11:00 विद्यालय के प्रवेश द्वार पर पहुंचा , विद्यालय के प्रवेश द्वार पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह अपने अन्य सहयोगियों के साथ उपस्थित थे , और मेरा गाजे बाजे के साथ स्वागत ,अभिनंदन किया । इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर अरविंद सिंह के साथ मैं विद्यालय के प्रांगण में प्रवेश किया लगभग सौ मीटर की दूरी में पदयात्रा करते हुए मार्ग के दोनों तरफ विद्यालय की सैकड़ों बच्चियों ने मेरे ऊपर पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। इसके बाद मैंने स्वर्गीय शिवपूजन राय प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जब मैं मंच पर आया तो मंच के ठीक सामने स्टेज लगा था उस पर वाद्य यंत्रों के साथ 2 अद्भुत बच्चे उपस्थित थे उनमें से एक का नाम था रुद्रांश जिसकी आयु 4 वर्ष से भी कम थी और दूसरी उसकी बहन जिसकी उम्र 6 साल से भी कम थी दोनों की उंगलियां अपने-अपने वाद्ययंत्रों पर अट्ठेलियां कर रही थी उसकी बड़ी बहन हरमोनियम पर साथ दे रही थी और रुद्रांश तबले को थाप दे रहा था। मेरी उम्र लगभग 52 साल है, लेकिन अपने 52 साल की उम्र मे मैने ऐसी अद्भुत प्रतिभा कभी नहीं देखा, मैं तो क्या विद्यालय प्रांगण में हजारों लोग उपस्थित थे सभी ने रुद्रांश के अद्भुत प्रतिभा को देख कर , दांतों तले उंगलियां दबा लिया।