महबूबा सरकार से भाजपा ने लिया समर्थन वापस

दिल्ली -जम्मू काश्मीर में भाजपा ने सत्ता मे सहयोगी दल पीडीपी से अपना समर्थन वापस ले लिया है। मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दिल्ली स्थित घर पर जम्मूकाश्मीर के सभी विधायकों व भाजपा कोटे के मंत्रियों की बैठक हुई। बैठक में हुए राय-मसविरे के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता राम माधवन ने प्रेसवार्ता में यह ऐलान किया कि महबूबा सरकार से भाजपा ने अपना समर्थन वापस लें रही है। राम माधवन ने कहा कि महबूबा सरकार काश्मीर में शांति व व्यवस्था स्थापित करने व विकास करने में पूरी तरह से विफल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जम्मू काश्मीर भाजपा संगठन के नेताओं व भाजपा के विधायकों से राय-मशवरा लेने के बाद यह निर्णय लिया गया है। भाजपा ने समर्थन वापसी के लिए राज्यपाल को पत्र लिखा है। भाजपा ने राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग किया है

Leave a Reply