महाहर धाम जा रहे कांवरियों के लूटेरे, गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर -ग़ाज़ीपुर से गंगा जल लेकर महाहर मंदिर जा रहे कावरियो से लुटेरों ने रविवार की रात में 3 मोबाइल सेट और दो हजार रुपये नगद लूट लिए और फ़रार हो गए। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए धेराबन्दी कर भवरहा पुलिया के पास से तीनो लुटेरों संतोष यादव 26 वर्ष, अभिषेक यादव 23 वर्ष, आजाद यादव 22 वर्ष निवासी मीरपुर को लूट की मोबाइल और नगदी समेत गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने बताया कि रात्रि में राह चलने वाले लोगों से ये तीनो लुटेरे छिनैती करते थे। सोमवार की बिरनो पुलिस को क्षेत्र के भवरहा पुलिया के पास से तीन लुटेरों को पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।