महिला असलहा तस्कर 8 पिस्टल के साथ गिरफ्तार
मऊ – असलहे की तस्करी के मामले में एसटीएफ लखनऊ तथा स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार की सुबह अतरारी चुंगी के निकट से महिला तस्कर समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 8 पिस्टल एवं 16 मैगजीन बरामद हुई है। पुलिस ने इन दोनों के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।
असलहे की तस्करी की जानकारी मिलने की सूचना पर एसटीएफ लखनऊ के निरीक्षक विजेंद्र शर्मा तथा मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली प्रभारी एमपी सिंह समेत पुलिस के लोगों ने चुंगी के निकट मंगलवार को सुबह साढ़े नौ बजे इसकी खोजबीन में लगे हुए थे तभी दो लोग आते हुए दिखाई दिए। जब पुलिस ने इन्हे रोका तो भागने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा कर धर दबोचा। टीम ने तलाशी के दौरान दानिश निवासी ग्राम जमालुद्दीनपुर कोतवाली घोसी के पास से एक झोले में 8 पिस्टल एवं 16 मैगजीन पाया। उसके साथ महिला निसार फातिमा जिला खगरिया बिहार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पर पता चला कि दोनों बिहार से असलहों की तस्करी यूपी के कई जिलों में करते हैं। इस काम में उनका पूरा संगठित गिरोह है। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर गिरोह के अन्य शातिरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।