महिला चेन स्नेचरों से सावधान

गाजीपुर-सुहवल थाना क्षेत्र के ताड़ीघाट रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह महिलाओं के चेन स्नेचर गिरोह की एक महिला ने एक युवती की सोने की चेन उड़ा दिया। युवती ने एक महिला को पकड़ किया। जबकि गैंग में शामिल अन्य महिलाएं चेन लेकर खिसक गईं। युवती ने महिला को जीआरपी के हवाले कर दिया।
दिलदारनगर बाजार के पावर हाउस के पास रहने वाले तूफानी की पुत्री जानकी सुहवल थाना क्षेत्र के युवराजपुर गांव में रिश्तेदारी में पड़े किसी मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गई थी। आज सुबह वह घर लौटने वह परिजनों संग ताड़ीघाट रेलवे स्टेशन से ताड़ीघाट-दिलदारनगर पैसेंजर ट्रेन पकड़ने के सुबह करीब साढ़े नौ बजे पहुंची। भीड़ का फायदा उठाते हुए महिला चेन स्नेचर ने उसके गले में पड़ी सोने की चेन उड़ा दिया। इसकी जानकारी होते ही शक के आधार पर युवती ने एक महिला को पकड़ लिया और चेन नोचने का शोर मचाने लगी