महिला शराब तस्करों के गिरोह का पर्दाफास

वाराणसी-अवैध शराब का धंधा करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को चोलापुर थाने की पुलिस रविवार को मोहनीडीह गांव से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 585 लीटर देसी शराब, 540 शराब से भरी शीशी, पांच बंडल रैपर, पांच हजार खाली शीशी, एक मार्शल और दो बाइक मिले हैं। एसएसपी आरके भारद्वाज ने पुलिस लाइन में कार्रवाई की जानकारी दी। गिरोह के पकड़े गए चार सदस्यों में मोहनीडीह निवासी विक्रम चौधरी, पूनम उर्फ पूजा चौधरी, फूलपुर थाना के परसरा निवासी जयगोविन्द रावत और आकाश गौतम हैं। वहीं गिरोह के पांच सदस्य अरविन्द कुमार, पंखुड़ी चौधरी, सुनीता देवी, रमवन्ती देवी और लल्लन फरार हैं। एसएसपी ने बताया कि यह लोग मिर्जापुर और आसपास के जिलों से कच्ची शराब लाकर उससे नकली शराब तैयार करते हैं। शराब तैयार करने में यह केमिकल का इस्तेमाल करते हैं जो जानलेवा भी हो सकती है। एसएसपी ने गिरफ्तारी करने वाली टीम चौकी प्रभारी दानगंज अतुल कुमार प्रजापति, कांस्टेबल विष्णु कुमार, आनन्द कुमार सिंह, बलवन्त सिंह, हमवन्त कुमार,सरोज कुमार यादव समेत अन्य लोगों को 15 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की। इस दौरान सीओ पिंडरा सुरेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।

Leave a Reply