मांमी को लेकर भांजा फरार, लेकिन कहाँ से ?

गहमर (गाजीपुर )- सामाजिक रिस्तो को शर्मसार करने की खबरें दुशरे जनपदों से तो आयेदिन आती है लेकिन हमारे गाजीपुर जनपद मे ऐसी खबरें कम ही देखने और सुनने को मिलती है। थाना गहमर के बारा ग्राम निवासी राजेन्द कुमार प्रजापति की शादी अंजली प्रजापति आयु 25 वर्ष से हुई थी। राजेंद्र कुमार प्रजापति के बगल मे मोनू प्रजापति का घर भी घर है। मोनू रिस्ते मे राजेंद्र कुमार प्रजापति और अंजली प्रजापति का भांजा लगता था। मामा के घर आते जाते कब मामी से प्यार कर बैठा कुछ पता ही नहीं चला। मामी और भांजे के प्यार की दिवानी इतनी बढी की मांमी अंजली को भांजा मोनू लेकर फरार हो गया। पति राजेंद्र कुमार प्रजापति आयु 30 ने पत्नी अंजली के गुमशुदगी की लिखित तहरीर थाना गहमर दे दिया है।

Leave a Reply