मांसिक और सारीरिक उत्पीड़न से त्रस्त किशोरी ने किया आत्महत्या

गाजीपुर-सैदपुर नगर के वार्ड 12 निवासिनी किशोरी मुहल्ले के ही किशोर द्वारा धोखा देने की तकलीफ बर्दाश्त न कर सकी और बुधवार की दोपहर में अपने ही घर में साड़ी का फंदा गले मे लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में लिखे नाम के आधार पर पिता ने किशोर व उसके साथी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस ने उक्त किशोर व उसके एक साथी को हिरासत में ले लिया है। सैदपुर नगर पंचायत कार्यालय मे कार्यरत मनेंद्र द्विवेदी परिवार संग सैदपुर मे ही रहते थे। बुधवार को उसके पिता मनेंद्र अपनी मां की दवा के लिए मां संग वाराणसी गए थे। घर पर उनकी कक्षा 8 में पढ़ने वाली पुत्री आकांक्षा 13, उसका इकलौता छोटा भाई, दादा व मां थे। इस बीच दोपहर में आकांक्षा ऊपर के कमरे में पहुंची और सभी दरवाजों को आंशिक रूप से बंद कर अंदर साडी से फंदा तैयार कर उस पर झूल गई। कुछ ही देर में जब मां ऊपर पहुंची तो दरवाजा खोल कर अंदर गई। अंदर आकांक्षा को फंदे से लटका देख वो चीखने लगीं। इस पर नीचे दुकान में मौजूद दादा ऊपर गए तो वो भी अवाक रह गए। इसके कुछ ही देर में मनेंद्र भी आ गए और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे कोतवाल शरदचंद्र त्रिपाठी ने शव को उतरवा कर थाने भिजवाया। वहीं किशोरी के पास से मिले सुसाइड नोट को जब्त कर लिया। वहीं सुसाइड नोट के आधार पर पिता ने वहीं के एक किशोर व युवक के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर में उन्होंने किशोर के खिलाफ मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए युवक पर घटना में साथ देने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि किशोर काफी दिनों से उनकी बेटी का हर तरह से उत्पीड़न कर रहा था। फोन पर भी बात करता था तो उन्होंने सिम तोड़कर फेंक दिया था। इसके बावजूद वो नहीं माना। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। सूचना पर एसपी सिटी प्रदीप कुमार भी किशोरी के घर पहुंचे। कोतवाल ने बताया कि तहरीर मिली है जिसके आधार पर दोनों नामजद लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है

Leave a Reply