मानदेय काटे जाने की खबर से बेचैन आंगनबाडी कार्यकरतियां
गाजीपुर- अपने मानदेय बृद्धि सहित कुल 13सुत्रिय मांगो को लेकर आज 43 वें दिन अनवरत काम बन्द कलम बन्द हडताल कर रही आंगनबाडी कार्यकरतियो को साहस अब जबाब देता जा रहा है। विभागीय अधिकारियों एव उत्तर प्रदेश सरकार कोई भाव देती नजर आ नही रही है। उपर से दैनिक समाचार पत्रो मे छपी मानदेय रोके जाने की खबरों ने धरना दे रही आंगनबाडी कार्यकरतियो को आहत व आक्रोशित दोनों कर रहा है। इस पुर्व गीतांजलि मौर्या का संगठन भी मानदेय बृद्धि के लिए लगातार 40 दिन तक धरना दे चुका है लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के कांनो पर जूं तक नहीं रेगा।