मानसून से पहले सभी अपुर्ण कार्य पुरा करें-विशेष सचिव
गाजीपुर -विशेष सचिव, ग्राम विकास अधिशासी निदेशक, राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन सुरेंद्र राम ने रविवार को विकास भवन सभागार में मार्च 2013 से मार्च 2018 तक जनपद में लंबित 25 परियोजनाओं के बारे में समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि इस गर्मी के मौसम में किसी भी क्षेत्र में पेयजल की कोई समस्या उत्पन्न न हो। बैच वन के नौ परियोजनाओं में बचे हुए कार्यों को युद्ध स्तर पर लग कर बरसात होने पूर्व ही समाप्त करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही बैच टू के कार्यों को साप्ताहिक , पाक्षिक, व मासिक प्लान बनाकर पूर्ण कराने का निर्देश दिया। कहा कि अधिकारी, एई व जेई अपने-अपने क्षेत्र में उपस्थित रहेंगे एवं सभी कार्यों की मानीट¨रग स्वयं करते हुए प्रतिदिन की रिपोर्ट की फोटोग्राफ्स अवश्य भेजेंगे। अगर संबंधित ठेकेदार कार्य में लापरवाही करता है तो उसके विरूद्ध एफआइआर करते हुए ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि एक अभियान चलाकर जो भी कार्य पूर्ण नहीं है उसे पूर्ण कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी । अधिशासी अभियंता यह सुनिश्चित करेंगे कि कार्यक्षेत्र में किसी भी जेई, एई को कोई समस्या उत्पन्न न हो जिसमें पूरे प्रशासन का सहयोग रहेगा। अगर इसके बाद कोई समस्या उत्पन्न होती है तो मुझसे संपर्क करेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार पांडेय, अधिशासी अभियंता जल निगम, समस्त एई व जेई उपस्थित रहे।