मामला मारपीट का है या छिनैती का ?

गाजीपुर – उसियां गांव में दबंगों से मिलकर पुलिस ने पंचायत के पंचों पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया। भदौरा ब्लाक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख रशीद खान ने बताया कि 19 अगस्त की रात में गांव की निवासिनी एक महिला अपने पति के साथ भदौरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरीऔर नहर किनारे बनी सड़क पकड़कर जब वह उसियां गांव की तरफ जाने लगी तभी रास्ते में फरीदपुर नहर पुलिया के पास गांव के ही दो युवक शाहजहां पुत्र बादशाह अंसारी, इरफान खान पुत्र वाहिद खान पति-पत्नीह का रास्ता रोककर लूट की नियत से छेड़खानी करने लगे। महिला ने शोर मचाया लेकिन रात अधिक होने के कारण कोई मौके पर नहीं पहुंच। उसी समय गांव से महिला का भतीजा मोटरसाइकिल लेकर उन्हे स्टेशन से लेने के लिए जा रहा था। वह घटना स्थल पर पहुंच गया। भतीजे को भी बदमाशों ने मारापीटा किसी तरह वह अपने रिश्तेदारों को मोटरसाइकिल पर बिठाकर गांव वापस आया। गांव वापस आकर इस घटना की जानकारी उन लोगों ने बड़े- बुजुर्गो को दिया। बुजुर्गो के सलाह पर आज शनिवार को उसियां गांव पर पंचायत बुलाई गयी। पंचायत में आरोपी शहनवाज को बुलाने जब गांव के युवक उसके घर पहुंचे तो उसने आने से इंकार कर दिया। जिसपर युवकों से उसकी हाथापाई हो गयी। मारपीट की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। इस संदर्भ में एसओ दिलदारनगर ने बताया घटना मारपीट का है हम छानबीन कर रहे है।

Leave a Reply