मामूली विवाद में मनबढ युवक ने गोली मारा, वाराणसी रेफर
गाजीपुर – मामूली कहासुनी से बढ़े विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई। आरोपी अभियुक्त ने युवक पर कई फायर दागे। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है, वही आरोपी फरार हो चुका है।
थानाध्यक्ष बरेसर ने बताया कि शुक्रवार की शाम न्यायीपुर निवासी ओमप्रकाश यादव बाइक से अपने घर जा रहा था कि रास्ते में भोपरपुर निवासी साहिल से किसी बात पर कहासुनी हो गई। मामला मारपीट तक जा पहुंचा। जिसकी सूचना थाने में दी गई थी और पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश को पकड़ने के लिए दबिश भी दी थी, लेकिन वह गिरफ्त में नहीं आ पाया। दूसरे दिन शनिवार की देर शाम इसी मामले को लेकर ओम प्रकाश ने साहिल के ऊपर तबाड़तोड़ कई फायर कर डाले। घायल अवस्था में साहिल को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है जबकि आरोपी ओम प्रकाश फरार है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जुट गई है। वही घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।