मामूली विवाद मे किशोर को मारा गोली

गाजीपुर , जंगीपुर थानाक्षेत्र के देवकठियां गांव की तलिया पर प्रेम राम अपना नया पक्का मकान बनवा रहे हैं । सोमवार की शाम वहां ट्रक से बालू आ रहा था ।पहले से खुन्नस खाए गांव के ही एक व्यक्ति ने ट्रक को रोक दिया ।ट्रक रोके जाने की सूचना पर आकाश पुत्र प्रेम रम आयु 16 वर्ष नामक किशोर ट्रक रोकने का कारण पूछा, इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में वाद-विवाद होने लगा। इसी बाद- बिबाद के मध्य एक युवक ने अपने कमर से कटा निकाला और 16 वर्षीय आकाश के ऊपर फायर कर दिया। कट्टे की गोली से घायल आकाश बेहोश होकर गिर पड़ा । गोलीबारी की आवाज सुनकर पहुंचे परिजनों ने आकाश को जिला चिकित्सालय लेकर आए यहां प्राथमिक उपचार करने के बाद यहां के चिकित्सकों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। मामला थाना जंगीपुर का है थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक गोली चलाने वाला युवक मौके से फरार हो चुका था।

Leave a Reply