मायके जा रही विवाहिता की ट्रेन से गिर कर मृत
गाजीपुर- दिलदारनगर ,पैसेंजर ट्रेन से मायके जा रही विवाहिता शमशा बेगम (35) पत्नी आफताब खां निवासी उसिया की सोमवार की सुबह सात बजे उसिया और भदौरा स्टेशन के बीच करवनिया डेरा के पास ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ससुराल पक्ष के लोग रेल पटरी के किनारे पड़े शव को लेकर घर पहुंचे। बहन की मौत की सूचना पाकर भाई जुबैर भी उसिया पहुंच गए। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी। उपनिरीक्षक संतोष मिश्रा ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों से लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया