मायावती ने किया अमित शाह और मोदी की आलोचना

लखनऊ-बहुजन समाज पार्टी की मुखिया कुमारी मायावती ने भारतीय जनता पार्टी के

image

राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा मऊ मे ” बसपा को नोट छापने की मसीन  ” कहे जाने पर अमित शाह की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा दलित और पिछडो की हमेशा ही बिरोधी रही है। भजपा,सपा और काँग्रेश पुजीपतियो के पैसे से चूनाव लडती है और पुजीपतियो के लाभ के काम करती है। बसपा अपने कार्यकर्ताओं के द्वारा प्राप्त चंदा से चुनाव लडती है इसी कारण बसपा की सरकार दलितो,पिछणो,मजदूरों और किसानों के हित मे काम करती है। P.M. मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि” देश मे महगाई,बेरोजगारी दिनोदिन बढती जा रही ,मोदी जी इसको रोकने की जगह बिदेश भ्रमण मे मसगुल हैं।

Leave a Reply