मायावती ने किया उडता पंजाब फिल्म का समर्थन
लखनऊ-बहुजन समाज पार्टी की मुखिया कुमारी मायावती ने उडता पंजाब फिल्म का
का एक प्रेस वार्ता मे बिबादित फिल्म का समर्थन करते हुए कहा कि” सच्चाई से मुह नही मोडा जा सक्ता ,पंजाब मे नौजवान जिस तरह से ड्रग के सेवन के गिरफ्त मे आ रहा हैं ,वह चिंता की बात है “। असली विवाद पंजाब के आगामी विधान सभा चुनाव को ले कर है । पंजाब मे अकाली भाजपा की सरकार है दुसरी तरफ पंजाब मे पहली बार चुनाव लडने की तैयारी मे आम आदमी पार्टी ने पंजाब मे ड्रग के करोबार और ड्रग के करोबार मे सत्तारूढ़ अकाली दल के मंत्री पर खुला आरोप लगा रही है।