मारपीट में घायल युवक की वाराणसी के ट्रामां सेन्टर मे मौत

गाजीपुर-खानपुर थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव में रविवार को मामूली विवाद को निपटाने गये लोगों की दूसरे पक्ष से हुई जबदस्त पिटाई से घायल पांच युवकों में से एक युवक की गुरुवार को मौत हो गई। युवक की मौत की खबर से पूरे गांव में तनाव फैल गया।मौके की नज़ाकत को देखते हुये सीओ सैदपुर केके सरोज के निर्देश पर गांव में क्यूआरटी सहित भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
रविवार की दोपहर बेलहरी गांव के ही अभिषेक और मनीष यादव के बीच कुछ कहासुनी हो गई थी।जिसमें मनीष द्वारा चलाये गये डण्डे की चोट से अभिषेक के दाहिना हाथ टूट गया था।अभिषेक ने तुरन्त ही इसकी खबर अपने गांव में लोगों को दी।कुछ ही देर बाद गोविन्द उर्फ कल्लू सिंह,गौरव सिंह,राघवेन्द्र सिंह,प्रियांशु मिश्र अभिषेक सिंह को लेकर भन्टू का अहिरान में पहुंच गये।जहां दर्जनों की संख्या में रॉड,लाठी व डण्डों से लैस होकर पहुंच गये। वहां पहले से ही मौजूद लोगों ने पांचों युवकों को बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। घायलों को सैदपुर सीएचसी से रेफर कर वाराणसी के ट्रामा सेन्टर में भर्ती करा दिया गया।वहां घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही थी। घायलों में बेलहरी गांव के शिक्षक सुरेन्द्र सिंह के बेटे राघवेन्द्र सिंह की सिर में लगी गहरी चोट के कारण गुरूवार को उसकी मौत हो गई। राघवेन्द्र की मौत की खबर पाकर बेलहरी गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।जिसे भांप कर सीओ सैदपुर केके सरोज ने गांव में स्थानीय पुलिस के अलावा क्यूआरटी फोर्स को तैनात कर दिया