मासूम की मौत पर ग्रामिणों का सीएचसी पर हंगामा

गाजीपुर- सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के सीएचसी पर शनिवार की रात एक मासूम की मौत को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए फर्मासिस्ट को पीट दिया। इससे सीएचसी पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।
अलायचक निवासी लक्ष्मण राम अपने पुत्र प्रिंस (6) की हालत डायरिया से गंभीर होने पर देर रात करीब साढ़े 10 बजे सीचसी लाया। जहां चिकित्सकों ने इलाज शुरू कर दिया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जैसे ही परिजन मासूम को लेकर वाराणसी के लिए रवाना होते उससे पहले उसकी मौत हो गई। इस पर परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही और तत्काल इलाज शुरू नहीं करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों के साथ हंगामा करना शुरू कर दिया। जब फर्मासिस्ट राजनाथ ने ऐसा करने से मना किया तो ग्रामीण और मृत मासूम के परिजनों ने उनकी पिटाई कर दी। यह देख अस्पताल के बाहर स्थित एक निजी मेडिकल स्टोर संचालक मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करने लगे। इस पर परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी भी पिटाई कर दी। इसके बाद सीएचसी पर अफरा-तफरी मच गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इस संबंध कोतवाल शरदचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मामला शांत करा दिया गया है।

Leave a Reply