मुआवजा और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रास्ता जाम

229

गाजीपुर-बीते दिनों बदमाशों के हमले में घायल जंगीपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव निवासी निजी बस के कंडक्टर कृष्ण कुमार जायसवाल आयु46 वर्ष की शनिवार की रात वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। मुआवजा व आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रविवार की सुबह करीब छह बजे नसीरपुर गांव के पास रास्ता जाम कर दिया। मामले की जानकारी होने पर एसडीएम जखनियां विजय शंकर तिवारी व सीओ नगर महिपाल पाठक मौके पर पहुंचे। उन्होंने उच्चाधिकारियों से वार्ता कर उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर सुबह करीब साढ़े नौ बजे जाम समाप्त कराए। तब जाकर आवागमन बहाल हुआ।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries