मुख्तार अंसारी प्रकरण- हार्टअटैक या हत्या की साजिश
लखनऊ-बांदा जेल मे बन्द बाहुबली मुख्तार अंसारी कल दोपहर जेल मे अपने पत्नी अफसां बेगम के साथ बैठ कर चाय पी रहे थे । चाय पीने के कुछ देर बाद अचानक बाहुबली मुख्तार अंसारी को चक्कर आने लगा और धडाम से जमीन पर गिर पडे , बाहुबली के अचानक इस प्रकार जमीन पर गिरने से जेल मे हडकंप मच गया। जेल के डाक्टर चे जल्दी जल्दी चेक करने के सिरियस हार्ट अटैक बता कर तत्काल उन्हें बांदा जिला चिकित्सालय को रेफर कर दिया। बाहुबली मुख्तार अंसारी के साथ उनकी पत्नी को भी जेल मे ही हार्ट अटैक हुआ था। बांदा जिला चिकित्सालय के डाक्टरों ने मुख्तार अंसारी को कानपुर के लिए रेफर किया। कानपुर के चिकित्सकों ने बाहुबली को लखनऊ स्थित पी०जी०आई० के लिए रेफर कर दिया। लखनऊ पी०जी०आई० मे देर सांम बाहुबली को होश आ गया। पी०जी०आई० लखनऊ के अनुसार मुख्तार अंसारी के स्वास्थ्य मे अब काफी सुधार हो गया है। मुख्तार अंसारी के बडे भाई पुर्व सांसद अफ़जल अंसारी ने प्रशासन पर साजिशन मुख्तार की हत्या कराने का आरोप लगाया है। परिवार के लोगों का कहना है कि एक साथ पति और पत्नी को हार्ट अटैक कैसे हो सकता है। खैर हार्टअटैक है या हत्या की साजिश यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा।