मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हांफता गाजीपुर का प्रशासन
गाजीपुर – सियासी रसूख में गाजीपुर इन दिनों पूर्वांचल में अपनी अलग पहचान बना रहा है । रेल राज्य मंत्री के विकास कार्यों की चर्चा पूरे देश में है ,तो वहीं दूसरी तरफ गाजीपुर इन दिनों कद्दावर नेता और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र के भाई के निधन के बाद से लगातार चर्चा में है । सैदपुर विधानसभा का मलिकपुर गावँ जहां कलराज मिश्र का पैतृक घर है । वहां इन दिनों पूरे प्रदेश के ही नहीं वरन देश के वरिष्ठ बीजेपी नेताओं का आना-जाना रोज लगा हुआ है । सोमवार को सुबह-सुबे के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा आकर उनका दुआर करके गए, कि आज शाम करीब 6:15 बजे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कलराज मिश्र के घर उनका दुआर करने आएंगे ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। पूरा का पूरा गाजीपुर का प्रशासन सैदपुर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान में युद्धस्तर पर हेलिपैड बनाने में जुट गया । पहले प्रोटोकॉल आया कि सीएम मंगलवार को 1 बजे आ रहे हैं। लेकिन फिर उसे संशोधित करके सीएम का नया प्रोटोकॉल आ गया है। जिसके अनुसार उनका हेलीकॉप्टर मंगलवार की शाम को 6:15 पर हेलिपैड पर उतरेगा जहाँ से वो फ्लीट में सवार होकर सड़क मार्ग से 6:25 पर मलिकपुर स्थित पूर्व कैबिनेट मंत्री कलराज मिश्र के आवास पर पहुंचेंगे और उनके अग्रज सूर्यनाथ मिश्र के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने व उन्हें श्रद्धांजलि देने के 10 मिनट बाद 6:35 पर वो हेलिपैड के लिए रवाना हो जायेंगे। वहां से वो 6:45 पर हेलिपैड पहुंचेंगे और वहां से वो वाराणसी के लिए उड़ जाएंगे। जानकारी डीएम कार्यालय द्वारा प्रदान की गयी। गौरतलब है कि अभी सोमवार को उपमुख्यमंत्री के जाने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, भी पहुंचकर संवेदना प्रकट किए थे। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार अभी कई केंद्रीय मंत्रियों के भी आने की संभावना है जिसको लेकर जिला प्रशासन लगातार सतर्क है।