लखनऊ – माफिया डाँन प्रेमप्रकाश सिह उर्फ मुन्ना बजरंगी के शाले पुष्य जीत सिह के हत्या मे सामिल चार सूटरो मे एक गाजीपुर ,एक वाराणसी और दो विहार के है । यू०पी०एस०टी०एफ० ने चारो शूटरों को चिंन्हित कर लिया है । अमेठी निवासी पुष्यजीत सिह लखनऊ मे रहकर अपने जीजा मुन्ना बजरंगी का काम धाम देखने साथ-साथ ठेकेदारी भी करता था। 6 मार्च 2016 को जौनपुर निवासी अपने मित्र संजय मिश्रा के साथ पुष्यजीत लखनऊ के विकास नगर मे जा रहे थे कि हत्यारों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। हत्या का कारण बना शापिंग माल मे दुकान खरीदने का विवाद ।
