मुम्बई हमले के मास्टर माइंड अबु जुंदाल समेत 7 को उम्रकैद

मुंबई – महाराष्ट्र ए.टी.एस.ने 8 मई 2006 को औरंगाबाद के चंदवाड-मनमाड हाईवे पर दो गाडीयो का पीछा कर के दोनो गाडीयो सहित तीन लोगों को पकडा था। पकडी गयी गाडीयो मे 30 कि०ग्रा०आर.डी.एक्स.,10 ए.के.47 , तथा 3200 राउन्ड गोली पकडी गयीं थी । अबु जुंदाल वहा से भाग गया था । जुंदाल मालेगाँव से बंगलादेश , बंगला देश से पाकिस्तान और पाक से सऊदी अरब भाग गया। सऊदीअरब मे पकडा गया और फिर इसे भारत लाया गया।
2008 मे मुंबई ब्लास्ट के मास्टर माईड अबु जुनंदाल सहित मुम्बई ब्लस्ट के मामले मे 7 लोगों को मकोका कोर्ट ने उम्र कैद , दो लोगो को 14 शाल और तीन लोगो को 8 -8 शाल की सजा सुनाया है ।