मुलायम सिंह यादव की झल्लाहट का राज क्या है ?
लखनऊ- सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का बार-बार सपा कार्यकर्ताओं , नेताओं और उत्तर प्रदेश सरकार मे मंत्रियों के उपर झल्लाहट अकारण नही है। फर्श से उठ कर अर्श तक पहुंचे मुलायम सिह यादव बखूबी यह जानते है कि वर्ष 2017 मे उत्तर प्रदेश मे विधान सभा का चुनाव होना है और समाज वादी पार्टी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साफ-सुथरे को आगे कर चुनाव लडेगी। समाज वादी पार्टी के नेता ,कार्यकर्ता और मंत्री जिस तरह से अवैध जमीन कब्जा ने मे लगे है उस का नकारात्मक प्रभाव चुनाव मे पडेगा । मुलायम के भाई साहब भी चाहते है कि वर्ष 2017 का विधान सभा चुनाव अखिलेश के नेतृत्व मे लडा जाय और पार्टी चुनाव मे बुरी तरह हार जाय , और हार का ठीकरा अखिलेश के सर फोड कर ,अखिलेश को अनुभव हीन ,अनाडी और बच्चा साबित किया जाय । राजनीति के माहिर खिलाड़ी मुलायम सिह बखूबी इन राजनीतिक चालो और चालबाजो को जानते है, पहचानते है। मुलायम सिह की मजबुरी है कि मुख्य खिलाड़ी का नाम नही ले सकते है । अपने जीते जी मुलायम अखिलेश को उत्तर प्रदेश की राजनीति मे स्थापित कर देने के लिए वो चाहते है कि चाहे जैसे भी हो अखिलेश उत्तर प्रदेश का दो बारा मुख्यमंत्री बने । उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के युवाओं ने तो अखिलेश को अपना नेता मान लिया है लेकिन मुलायम के मुख्यमंत्रित्व मे मंत्री रहे चाचाओं को अखिलेश की अधीनता और अंकुश पसन्द नही है।