मुहम्दाबाद घर का ताला तोड की लाखों की चोरी

image

गाजीपुर- कोतवाली मुहम्दाबाद के अन्तर्गत आने वाले महरूपुर निवासी मजगुल्ला खाँ कलकत्ता मे बंगाल पुलिस मे कार्य करते है।मजगुल्ला खाँ पुरे परिवार के साथ कलकत्ता मे रहते है ।शादी विवाह व छुट्टी के समय पुरा परिवार गाँव के पैत्रिक आवास पर आता है।गत रात्रि चोरो ने घर के पीछे का दरवाजा तोड कर  आलमारी मे रख्खे सोने के गहने ,एल.सी.डी.टीवी और कपडो के साथ बरतन भी उठा ले गये। चोरी की सूचना पडोसियो ने जब उनके मोबाइल पर दिया तो खाँ गाँव आये और अज्ञात चोरो के खिलाफ मुहम्दाबाद कोतवाली मे तहरीर दिया।पुलिस बिबेचना मे व्यस्त है।

Leave a Reply