मुहम्मदाबाद- उपजिलाधिकारी ने हटवाया अतिक्रमण

मुहम्मदाबाद ( गाजीपुर ) – उच्च न्यायालय के आदेश पर मुहम्मदाबाद प्रशासन ने सियाडी गांव में सार्वजनिक खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जा किए , अतिक्रमणकारियों को शनिवार को खदेड़ दिया गया। उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद पूरे लाव लश्कर के साथ सियाडी गांव पहुंचे, इसको देख कर के पूरे गांव में हड़कंप मच गया । सियाडी गांव निवासी अवधेश राय ने जिला प्रशासन से शिकायत किया था कि गांव के कुछ दबंग लोगों ने सार्वजनिक खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है । प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने पर , उन्होंने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल किया । उच्च न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमणकारियों सेसार्वजनिक खलिहान की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया।

Leave a Reply