मुहम्मदाबाद में फिर तड़तडाई गोली

गाजीपुर – मुहम्मदाबाद क्षेत्र के लालूपुर गांव में सोमवार की रात करीब एक बजे बारात में डीजे पर डांस की मांग को लेकर दबंग युवकों ने तमंचे से ताबड़तोड़ दो गोली दागी। उसमें प्रख्यात गायक कमल माझी का बेटा मोनू(२०) घायल हो गया जबकि दूसरी गोली दबंग युवकों में एक गोल्डी(२३) को लगी। दोनों को वाराणसी रेफर किया गया है। घटना के बाद गोली चलाने वाले युवकों ने खुद को बचाने के लिए झूठी कहानी बनाई और घायल साथी के विरोधी के बेटों को फंसाने की साजिश की लेकिन पुलिस उन्हें हिरासत में ले ली। लालूपुर गांव के अमरेश चौधरी की बहन की शादी थी। गहमर थाने के बारा गांव से बारात आयी थी। बारात में दूल्हे के मामा भरौली(बलिया) के रहने वाले कमल माझी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे थे। उसी बीच दबंग युवक गोल बना कर पहुंचे और दबाव बनाने लगे कि डीजे पर डांस का कार्यक्रम होगा। कमल माझी ने उन्हें समझाया कि गायकी के बाद उनकी भी फरमाइश पूरी होगी लेकिन दबंग युवक कुछ सुनने को तैयार नहीं हुए और कमल माझी पर गोली दागे। गोली उनकी बगल में बैठे मोनू को लगी। उसके बाद युवकों ने दूसरी गोली चलाई लेकिन वह उन्हीं के साथी गोल्डी को जा लगी। फिर तो बारात में अफरा-तफरी मच गई। ज्यादातर बाराती और श्रोता वहां से खिसक लिए। मोनू को जिला अस्पताल भेजा गया। उधर घायल गोल्डी को भी लेकर उसके साथी जिला अस्पताल गए। फिर अपने बचाव में वह शहर कोतवाली जाकर बताए कि कठवामोड़ के पास गोल्डी को उसके ही गांव शेरपुर खुर्द के रहने वाले विरोधी स्व.ललन राय के बेटों ने गोली मारी है। उनकी कहानी पर पुलिस को शक हुआ। पूछताछ शुरू हुई। विरोधाभाषी बयानों के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। उनमें आशीष राय तथा अवधेश राय भांवरकोल थाने के शेरपुर कलॉ और विमलेश यादव तथा घायल गोल्डी का भाई दिगंबर राय शेरपुर खुर्द का रहने वाला है। सुबह शहर कोतवाली पुलिस ने इन सभी को मुहम्मदाबाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस कप्तान सोमेन बर्मा ने कहा कि मामले की छानबीन हो रही है। दोषियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।