मुहम्मदाबाद वि०स० मे आनन्द राय मुन्ना होगे भाजपा के नये सेनापति

image

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद विधान सभा के मुख्यालय पर प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी भारतीय जनता पार्टी व स्व०कृष्णानन्द राय के परिजनों ने 11 वी पुण्यतिथि मनाया।  आज के ही दिन 29 नवंबर 2005 को वसनीयाँ के पास गोली मार कर , भाजपा के दबंग नेता स्व० कृष्णा नन्द राय की हत्या कर दिया गया था।
  एक लाख पच्चीस हजार भूमिहार मतदाताओं वाले विधान सभा मे वर्ष 2002 मे स्व० कृष्णानन्द राय ने अपने दम पर अंसारी बंन्धुओं को पराजित करने का कारनामा कर दिखाया। अंसारी बन्धुओं का मुहम्मदाबाद विधान सभा पर 1985 से ही कब्जा था। स्व०कृष्णानन्द राय के मृत्युपरांत हुए उप चुनाव मे उनकी पत्नी अलका राय ने विजय हाशिल किया। वर्ष 2007 से आजतक अंसारी बंन्धुओ का कब्जा बरकरार है। स्व० कृष्णानन्द राय के भतीजे आनन्द राय मुन्ना , मुहम्मदाबाद मे वर्ष 2017 मे भाजपा से विधान सभा प्रत्याशी होगे , ऐसा भाजपा व आर.एस.एस . से जूडे अनेक लोग कह रहे है।

Leave a Reply