मेघावी क्षात्र व छात्राये हुए पुरस्कृत

गाजीपुर – श्री गांधी इंटर कालेज सिगेरा मरदह के प्रांगण में मेधावी छात्रों को प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमर सिह व प्रबंधक बलबीर सिह ने संयुक्त रूप से साइकिल, घड़ी व स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। पुरस्कार पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान शैलेंद्र सिह ने कहा कि मेहनत करके अच्छा नंबर लाने वाले छात्रों को सम्मान करने से उनका मनोबल और बढ़ेगा इसके साथ ही अन्य छात्र भी इससे प्रेरित होकर बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे। पुरस्कार पाने वालों में राहुल चौहान, शिवम चौहान, प्रेमजीत यादव, अंजलि सिह, मिथुन चौहान, राकेश राजभर, वसीम असारी, रोशन राजभर, विशाल राजभर, अविनाश कनौजिया, सरोज चौहान आदि छात्र रहे। इस मौके पर मंगल ¨सह यादव, संदीप, खुशबू, अनुष्का मौजूद रहे। अध्यक्षता जयपत यादव व संचालन नरेंद्र कुमार ने किया

Leave a Reply