मेरा लाल देश से गद्दार नही कर सकता

गाजीपुर- जमानिया कोतवाली के कसेरा पोखरा निवासी अली शेख को एटीएस ने अपने गिरफ्त में ले लिया है । अली शेख के ऊपर आरोप है कि अली शेख , कश्मीरी आतंकवादियों को अवैध असलहे की सप्लाई करता था । अली शेख की गिरफ्तारी से गांव वालों ने तरह-तरह की चर्चा हो रही है , लेकिन वही अली शेख की मां शबनम के अनुसार, अली शेख 15 दिन पूर्व वाराणसी गया था, वहां एक व्यक्ति ने उससे मोबाइल फोन मांगा और कहा कि दो-तीन दिन बाद वह मोबाइल फोन उसे वापस कर देगा। शबनम के अनुसार जिस व्यक्ति ने शेख अली का मोबाइल लिया था , उसी ने उसमें कुछ गड़बड़ कर दिया जिसकी वजह से अली शेख पकड़ा गया । एटीएसएस के द्वारा गिरफ्तार करने के बाद गाजीपुर की स्थानिय अभिसूचना ईकाई अर्थात एल.आई.यू. की टीम भी कसेरा पोखरा पहुंची , और अपने स्तर से विभिन्न जानकारी लेने की कोशिश की। कुछ लोगों का कहना है कि अली शेख की माँ कश्मीरी है । लेकिन, अली शेख की मां के अनुसार उसका मैका चंदौली जनपद के धानापुर मे है। अपने पुत्र की गिरफ्तारी पर शबनम ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मेरा पुत्र भारत से , अपने देश से कभी गद्दारी नहीं कर सकता, उसे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।