मौत की बाजी लगा कर जीत गया ट्रक ड्राइवर

ग़ाज़ीपुर – दानापुर रेल खंड के भदौरा रेलवे स्टेशन के समपार फाटक के पास सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब सुबह करीब 9 बजे 14019 कामख्या धाम एक्सप्रेस के गुजरने की सूचना मिलने पर गेटमैन रेलवे फाटक बंद कर रहा था कि तभी देवल की तरफ से तेज रफ्तार आ रही ट्रक धक्का मारकर रेलवे फाटक का बूम तोड़ते हुए निकल गया। दानापुर रेल खंड के भदौरा रेलवे स्टेशन के समपार फाटक के पास सोमवार को सुबह करीब 9 बजे गेटमैन रामाधार को 14019 कामाख्या धाम एक्सप्रेस के गुजरने की सूचना मिली सूचना मिलते ही गेटमैन फाटक बंद करने लगा तब तक देवल की तरफ से आ रही बालू लदी तेज रफ्तार ट्रक ने रेलवे फाटक का बूम को धक्का मारकर तोड़ते हुए आगे निकल गया। आनन फानन में गेटमैन ने इसकी सूचना स्टेशन प्रभारी एवं संबंधित उच्च अधिकारियों को दी।फिर स्लाइडिंग बूम से ट्रैफिक कंट्रोल कर ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया। बताते चलें कि ओवरलोड बालू लदे ट्रकों की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं जिस कारण लोगों को अपनी जान माल भी गंवानी पड़ रही है। कई बार दुर्घटना के बाद भी मुकामी पुलिस इस पर रोक नहीं लगा रही है वही ग्रामीणों का आरोप है कि मुकामी पुलिस द्वारा आए दिन ट्रकों से अवैध वसूली किया जा रहा है जिस कारण लोगों को इसका दुष्परिणाम झेलना पड़ रहा है। दोपहर करीब 2 बजे तक फाटक का बूम न बनने के कारण ट्रैफिक को स्लाइडिंग बूम के जरिये के कंट्रोल किया जा रहा था।