मौसम विभाग की चेतावनी के चलते कल कक्षा 12 तक स्कूल बन्द
गाजीपुर- अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राजेश कुमार सिंह ने बताया है कि प्रभारी निदेशक मौसम विभाग द्वारा दिनांक 03 मई से 05 मई
तक किसी भी समय भारी अंधड़ ओलावृष्टि तथा भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गयी है।उन्होने बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक गाजीपुर को निर्देशित किया है कि मौसम विभाग द्वारा दी गयी चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 05 मई को जनपद के कक्षा-1 से 12 (बारहवी) तक के विद्यलाय बन्द रहेगे, और सभी सम्बन्धित अधिकारी यथा-समस्त उपजिलाधिकारी/तहसीलदार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा
अधिकरी, जिला विद्यालय निरीक्षक जनपद गाजीपुर अपने-अपने क्षेत्र में पर्याप्त पर्यवेक्षण कर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।