यहां एक दिन बाद , होली मनाते है लोग-गाजीपुर

गाजीपुर- गाजीपुर जनपद के सादात ब्लॉक का एक छोटा सा बाजार है भीमापार । भीमापार बाजार सैदपुर- बहरियाबाद मार्ग पर स्थित है। पुरा देश जहाँ आज 2 फरवरी को होली मनायेगा वहीं भीमापार के लोग एक दिन बाद होली मनायेंगे। यह परंपरा शदियों से चली आरही है। इस परंपरा के बारे मे जब लोगों से पता किया तो इसके पीछे कई कहावतें सुनने को मिली। लेकिन जो दो सबसे चर्चित कहावत है उनमें से एक यह है कि भीमापार बाजार मे पहले तवायफों के कोठे हुआ करते थे। यहां की तवायफें होली के दिन आस-पास के गांवों मे जाकर लोगों का मंनोरंजन किया करती थी और दुशरे दिन खुब उल्लास के साथ भीमापार बाजार मे होली मनाती थी।

दुशरी कहावत के अनुसार भीमापार बाजार मे शदियों पहले एक सिद्ध संत रहा करते थे । होली के दिन होली के हुडदंग मे लोगों ने उन्हें भी रंग से नहला दिया । लोगों के इस कृत्य से संत कुपित हो गये और उन्होंने भीमापार के लोगों को श्राप दिया ।

Leave a Reply