युवक की धारदार हथियार से हत्या

गाजीपुर- करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार की सुबह खेत में एक युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। बताया जाता है कि अवसार गांव निवासी विकास कुमार राम उम्र 16 वर्ष की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास राम बुद्धवार की रात अपने परिवार के साथ खाना खाने के बाद सभी सोने चले गये। रात में विकास कब सिवान में पहुंचा किसी को पता नही चला। सुबह ग्रामीणों ने युवक का शव खेत मे देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। करीमुद्दीनपुर एस ओ सुधाकर राय ने बताया कि इसकी सूचना मिलते ही मौके पर अधिकारियों समेत संबंधित थाना मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवक के चाचा प्रदीप कुमार राम ने पुलिस मे तहरीर दिया है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस अपनी कार्रवाई में लग गई।

Leave a Reply