युवक लापता , परिजनों को अपहरण की आशंका

गाजीपुर – शादियाबाद थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गाँव निवासी जोगीन्दर कुमार उर्म 26 पुत्र स्व० बैजनाथ राम का मंगलवार की देर रात को शादियाबाद बाजार से घर जाते समय अपरहण कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले जोगिंदर के पाटीदारों से झगड़ा चल रहा था जिसमें यह मामला थाने तक पहुंच गया। जोगिंदर के लापता होने पर परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई। बताया जाता है कि जोगिंदर कल देर रात बाजार गया था और वापस घर आते समय रास्ते में उसका अपहरण कर लिया गया जिसमें रास्ते में गोलवापार गाँव के पास सड़क पर युवक की साईकिल व चप्पल पड़ी मिली है। अभी तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया है। जोगिन्दर मुम्बई मे रहकर प्राईवेट काम करता है। तीन माह पहले ही घर आया था। इस बाबत जब शादियाबाद थानाध्यक्ष राजाराम से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया की इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। और ये भी बताया कि जोगिन्दर व उसके पटीदारी मे 15 दिन पहले दोनों पटीदारों मे मारपीट हुई थी जिसमें पुलिस ने दोनों पक्ष का 151 मे चालान किया था

Leave a Reply