ये बाहुबली नहीं कर पायेंगे राज्यसभा के चुनाव मे मतदान

इलाहाबाद -हाईकोर्ट ने बाहुबली विधायक को विधानसभा में जाकर राज्यसभा के चुनाव में मतदान करने के आदेश पर गुरुवार को रोक लगा दी। जिससे मुख्तार अंसारी का विधानसभा में जाकर मतदान करने की सभी अटकलें समाप्त हो गयी। ज्ञातव्य है कि लोवर कोर्ट ने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को विधानसभा में जाकर राज्यसभा चुनाव में मतदान के लिए अनुमति दी थी। इस पर सरकार ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर मुख्ता‍र अंसारी को बांदा जेल से विधानसभा जाने पर रोक लगाने की मांग की। स्पेशल बेंच जस्टिस राजुल भार्गव एकल खंड पीठ ने गाजीपुर के स्पेशल कोर्ट के आदेश पर स्टे करते हुए मुख्तार अंसारी को विधानसभा में जाकर मतदान करने पर रोक लगा दिया। हाईकोर्ट के इस आदेश से एक तरफ बसपा खेमे में उदासी छा गयी है और भाजपाईयों में खुशी की लहर दौड़ गयी है। अब राज्यसभा का चुनाव और भी रोचक हो गया है। योगी सरकार ने अपनी मंशा में सफलता प्राप्त करने के बाद जोश-खरोश से नौवें उम्मीदवार को जीताने की रणनीति में लग गयी है।

Leave a Reply